हर घर तिरंगा अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने निकाली अनोखी तिरंगा यात्रा
MP News: राजधानी भोपाल में सीएम मोहन यादव ने अनोखी तिरंगा यात्रा निकाली इस तिरंगा यात्रा की खास बात ये रही कि यह तिरंगा यात्रा नाव पर निकाली गई.
सोमवार के दिन राजधानी भोपाल के वोट क्लब पर अनोखा नजारा देखने को मिला बड़े तालाब के बीच हर जगह पर राष्ट्रीय ध्वज लगा हुआ था मध्य प्रदेश स्पोर्ट अकादमी के खिलाड़ियों ने हाथों में तिरंगा लेकर तालाब के अंदर परेड भी की.
तिरंगा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने देशभक्ति गीत भी गया साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तिरंगा अभियान को सफल बनाना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है.
आज सिर्फ मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा देश आजादी के रंग में रंगा हुआ है और हर घर में तिरंगा लगाया जा रहा है हम सबको इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले कर पूरे विश्व को एकता और शांति का संदेश देना है.
हर घर तिरंगा अभियान के तहत पूरे देश के हर शहर ओर गांव में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी और हर घर में एक तिरंगा लगाया जाएगा.