मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा ऐलान , नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों के मानदेय में होगी बढ़ोत्तरी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 15 अगस्त के पहले कई सभाओं को संबोधित कर रहे हैं अलग-अलग सम्मेलनों में शामिल हो रहे हैं और साथ ही कई बड़ी योजनाओं का ऐलान भी करते जा रहे हैं.
Tue, 13 Aug 2024
MP News: बीते दिन मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर नगरीय महिला जन-प्रतिनिधि सम्मेलन'
को संबोधित करने पहुंचे थे इसी दौरान मुख्यमंत्री जी ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा की अब प्रदेश के नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों के मानदेय में 20% की बढ़ोतरी की जाएगी
इस घोषणा का लाभ महापौर के साथ नगर पालिका अध्यक्ष और नगर परिषद अध्यक्ष को भी मिलेगा प्रदेश के महापौर को अब तक 22 हजार रुपए मानदेय के रूप में हर महीने दिए जाते थे लेकिन अब इस राशि को बढ़ाकर 26,400 कर दिया गया है
इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने बताया कि बेहतर काम करने वाली नगर निगम और नगर पालिका को अवार्ड भी दिया जाएगा जिसके अनुसार अगर कोई नगर निगम सबसे बेहतर काम करती है तो उसे 5 करोड़ और अगर नगर पालिका सबसे बेहतर काम करती है तो उसे 2 करोड़ की राशि इनाम में दी जाएगी