विधिक साक्षरता शिविर एवं नुक्कड़ नाटक आयोजित: बच्चों ने सीखा- गुड टच-बैड टच और यौन उत्पीड़न के विरूद्ध कैसे-कहां करना है शिकायत

शहडोल मंगलवार को ग्राम विचारपुर स्थित शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में बालकों का यौन उत्पीड़न से संरक्षण अधिनियम विषय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विधिक साक्षरता शिविर एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।
 
rewa

Shahdol MP News: जानकारी में बताया गया कि, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन व सचिव निशा विश्वकर्मा के निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी अमित शर्मा ने कहा कि, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आर्थिक या अन्य निर्योग्यता से ग्रस्त व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह प्रदान कर रहा है। पाॅक्सो एक्ट के विधिक उपबंधों की जानकारी देते हुए कहा कि, प्रत्येक माह चयनित विद्यालय अथवा छात्रावास या सामुदायिक केन्द्र में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर बालक/बालिकाओं को पाॅक्सो एक्ट, गुड टच-बैड टच, चाईल्ड हेल्पलाईन एवं यौन उत्पीड़न के विरूद्ध शिकायत करने की प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

विधिक साक्षरता शिविर में ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय के प्राचार्य डी सी मिश्रा, क्रीड़ा अधिकारी पुष्पराज सिंह, समाज सेविका एवं पैरालीगल वाॅलेंटियर अपर्णा सिंह बघेल, विजया पाण्डेय, शहनाज बेगम, आशा चतुर्वेदी, अमित पाण्डेय सहित विद्यालय के समस्त अध्यापकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Tags