एमपी में बाढ़..दिल्ली से अचानक सीएम मोहन राज्य बाढ़ कंट्रोल रूम पहुंचे.. अधिकारी हुए अलर्ट!
MP Musam Ki Jankari, Madhya Pradesh Weather Alert: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। इसी बीच भारतीय मौसम विभाग आईएमडी मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश का दौर जारी रहने की सम्भावना भी जताई है। इसी बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली से लौटने के बाद सीधे अचानक राज्य बाढ़ कंट्रोल रूम पहुंचकर प्रदेश के जिलों में अति वर्षा की स्थिति की जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान सीएम ने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसे स्थान जहां भी पुल के ऊपर पानी बह रहा हो तो वहां नागरिकों को नहीं जाना चाहिए। इस संबंध में सभी सजग रहे। बांधों के गेट खुलने की स्थिति में सतर्क रहें। जो क्षेत्र जलमग्न हो सकते हैं वहां आवश्यक सावधानी रखी जाए। जनहानि न हो, यह ध्यान रखा जाए। कंट्रोल रूम में भी वरिष्ठ अधिकारी समय-समय पर उपस्थित रहें और जिलों में प्रशासनिक अधिकारी सभी प्रबंध सुनिश्चित करते रहें।
मिली जानकारी अनुसार सीएम ने देर रात भोपाल स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण कर कार्य प्रणाली की जानकारी प्राप्त की। पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा किए जा रहे कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
बीते दिनों पांच घटनाएं सामने आई थीं, ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसलिए आप सभी से भी अपील है कि जलभराव के क्षेत्रों में जाने से बचें। बांधों के गेट खुलने की स्थिति में सतर्क रहें।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 28, 2024
अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो क्षेत्र जलमग्न हो सकते हैं वहां आवश्यक सावधानी रखी जाए।… pic.twitter.com/0E0uGCbfeb
Rainfall Warning: Madhya Pradesh 28th July 2024
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 28, 2024
वर्षा की चेतावनी: 28 जुलाई 2024 को मध्य प्रदेश में :#weatherupdate #rainfallwarning #MadhyaPradesh@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/21chTW0uZb