CM मोहन यादव का एक्शन जारी! रीवा जिले के दो अधिकारियों को किया सस्पेंड, फटाफट से जाने पूरा मामला

रीवा के छह वर्षीय बच्चा खेलते-खेलते बोरेवेल (Borewell) में गिर गया था. इस दौरान कड़ी मशक्कत के बाद जब उसे निकाला गया तो उसकी मौत हो चुकी थी.

 
 
CM

रीवा के त्योंथर जनेह थाना क्षेत्र के मनिका गांव में 12 अप्रैल को 6 साल का मासूम बोरवेल के गड्ढे में गिर गया तथा 14 अप्रैल को 6 वर्षी मासूम का शव बोरवेल से निकल गया। तथा उसे पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया गया ह इस घटना के करीब 2 घंटे बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एक्शन में आए. 


सीईओ जनपद त्योंथर एवं एसडीओ पीएचई त्योंथर को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही परिजनों को रेडक्रोश की तरफ से 4 लाख रुपए की सहायता प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील भी की है कि बोरवेल को ढक कर रखें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं फिर दोबारा ना घटे।

सीएम ने ट्वीट कर किया निलंबित

रीवा जिले के मनिका गांव में बोरवेल में गिरे मासूम बच्चे मयंक को प्रशासन के लगातार और अथक प्रयासों के बाद हम नहीं बचा सके। मन अथाह दुःख और पीड़ा से भरा है। ईश्वर दिवगंत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

पीड़ित बच्चे के परिजनों को रेडक्रॉस की ओर से ₹4 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। दुःख की इस घड़ी में, मैं और मध्यप्रदेश सरकार मयंक के परिजनों के साथ खड़े हैं।

इस मामले में जवाबदेही तय करते हुए सीईओ जनपद त्योंथर एवं एसडीओ पीएचई त्योंथर को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

मेरा आप सभी से अनुरोध है कि ऐसे बोरवेल को ढंक कर रखें, ताकि इस तरह की घटनाओं को भविष्य में रोका जा सके.

Tags