MP के कटनी में ओलावृष्टि का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर, अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- खेत में जाकर फसलों को देखें

मध्यप्रदेश में एक बार फिर ओलावृष्टि हुई है, जिसका शिकार कटनी जिले के करीब आधा सैकड़ा ग्रामों के किसान हुए है। जिनकी सरसो, गेहूं और चना की फसल खराब हो गई है। इसको लेकर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

 
rewa

Rewa MP News:  कटनी जिले में देर शाम तेज हवाओं के साथ गिरे ओले ने बरही विजयराघवगढ़ और रीठी क्षेत्र के आधा सैकड़ा के करीब ग्रामों में अपना कहर बरपाते हुए किसानों की खून पसीने से उगाई फसल को चौपट कर दिया है। जिसका जायजा लेने सुबह 9 बजे से ही कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार से लेकर अन्य अधिकारी कृषक नीलेश सिंह के खेत पहुंचे है।

इस दौरान डीएम अवि प्रसाद ने किसानों से चर्चा करते हुए उनके हालात जाने और गेहूं की फसल में हुई क्षति देखते नजर आए। वहीं निरीक्षण में निकले तहसीलदार हल्का पटवारियों को दो टूक में समझाया कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई फसलों का सर्वे खेतों में पहुंचकर पूरी प्रामाणिकता और ईमानदारी के साथ करना है।

बता दें पश्चिम विक्षोभ के एक्टिव होने के चलते ही देर शाम बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हुआ है। जिसका असर बिलहरी, रीठी, बरही, चापना, खन्ना बंजारी, बुजबुजा, झिरिया, लुरमी, सिमरियासानी, भैंसवाही, करितलाई, हथेडा सहित आधा सैकड़ा ग्रामों में देखने मिला है।

बार-बार बदलते मौसम से हो रही है फसल खराब
इधर, उमरिया में भी मौसम में बार-बार आ रहे बदलाव का असर जिले में भी दिखाई दे रहा है। विगत दो दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश और तेज हवाओं के सांथ ओलावृष्टि हो रही है। रविवार को जहां जिला मुख्यालय में हवाओं के सांथ बारिश हुई, वहीं इंदवार थाना क्षेत्र के चिल्हारी सहित कुछ इलाकों मे ओले गिरने की भी खबर मिली है। 

Tags