सीधी कलेक्टर ने किया धान खरीदी केंद्र सेमरिया का निरीक्षण

 
SIDHI

Sidhi MP News: सीधी कलेक्टर ने कहा कि किसानों से उनके निर्धारित क्रम अनुसार ही धान का उपार्जन करें, जो किसान पहले आए हैं उनकी धान पहले खरीदे। निर्धारित मात्रा में ही धान का तौल करें, तौल के समय नीचे त्रिपाल बिछा कर रखें जिससे अन्न का अपव्यय नहीं हो। 

 कलेक्टर ने उपार्जित धान के सुरक्षित भंडारण के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि धान उपार्जन के बाद उसका गोदाम में सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित करें। किसी भी स्थिति में बारिश के कारण उपार्जित धान खराब नहीं होनी चाहिए। अन्यथा की स्थिति में खरीदी केंद्र प्रभारी एवं परिवहन कर्ता पर जिम्मेदारी निर्धारित की जावेगी।

 इस दौरान सहायक आयुक्त सहकारिता दीप्ती वनवासी भी उपस्थित रही।

Tags