MP के मऊगंज जिले के कलेक्टर ने कही बड़ी बात! हर गांव में जलजीवन मिशन से मिलेगा नल से जल

 
MP के मऊगंज जिले के कलेक्टर ने कही बड़ी बात! हर गांव में जलजीवन मिशन से मिलेगा नल से जल

Mauganj MP News: कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने आमजनता की समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को आवेदन पत्रों के निराकरण के निर्देश दिए। आम जनता से संवाद करते हुए कलेक्टर ने कहा कि मऊगंज जिले के लिए जल जीवन मिशन से बाणसागर वृहद समूह नलजल योजना मंजूर हो गई है। इस योजना का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। आगामी वर्ष के अंत तक जिले के अधिकांश गांवों में जल जीवन मिशन से नल से जल पहुंच जाएगा। इसके लिए टंकियों के निर्माण, पाइपलाइन बिछाने तथा अन्य निर्माण कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। नलजल योजना का कार्य पूरा होते ही जिले में पेयजल की समस्या का पूरी तरह से निदान हो जाएगा।

कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी आवास योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को लाभ देने के लिए प्रत्येक गांव में शिविर लगाकर हितग्राहियों का चिन्हांकन करें। अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, गरीब कल्याण योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आमजन आगे आएं। शिविर में कृषि विभाग द्वारा कृषि प्रदर्शनी तथा ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित शिविर में रोगियों की नि:शुल्क जाँच तथा उपचार किया गया। शिविर में विभिन्न हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता, पेंशन तथा उपचार सहायता से लाभान्वित किया गया। कलेक्टर ने आमजनता को विकसित भारत का संकल्प दिलाया।

शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। रीवा जिले में जवा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बौसड़ में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल ने संकल्प यात्रा में 46 हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। रीवा नगर निगम क्षेत्र में व्यंकट भवन, गंगेव विकासखण्ड के ग्राम तेदुआ कोठार तथा रायपुर कर्चुलियान में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर आयोजित किए गए। विकसित भारत संकल्प यात्रा में महिला बाल विकास विभाग द्वारा पोषण आहार प्रदर्शनी लगायी गयी।

Tags