पुलिस अधीक्षक से शिकायत: पक्षीराज बस कम्पनी मालिक पर धोखाधडी का आरोप, अपराध दर्ज कराए जाने की मांग

लिखित एग्रीमेंट और एडवांस रकम लेकर नहीं दी बस, अनावश्यक व्यय सहित उठानी पड़ी परेशानी
 
Shahdol news

शहडोल। स्थानीय पक्षीराज बस कम्पनी के मालिक ने नगर के प्रतिष्ठित नागरिक एवं वरिष्ठ पत्रकार गोपाल दास बंसल के साथ धोखाधड़ी की है। उक्त मामले की शिकायत एसपी से करते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। सबी खान (बंटी) राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि शहडोल ने संबंधित मामले की शिकायत की है। लिखित शिकायत में बताया है, उक्त बस सर्विस से गोपालदास ने अपनी नातिन के विवाह को लेकर 26 नवम्बर को बस बुक की। जिसके एवज में 4 हजार रुपए एडवांस भी दिया गया। 

बस 20 जनवरी की सुबह 8 बजे शहडोल से कान्हा किसली ग्रेण्ड पीपल्स रिसॉर्ट जानी थी और 22 को वापस आना था। जिसका लिखित एग्रीमेंट भी किया गया था। यह बताया कि, 19 जनवरी को बस भेजने की बात करने पर मालिक रूपचन्द मंगलानी ने कहा कि, बस बिगड़ गई है, मैं नहीं दे सकता हूं। जिसके परिणामस्वरूप मजबूरी में 6 फोर व्हीलर बुक करनी पड़ी। जिसका भुगतान उन्हें तकरीबन 50 हजार रुपए अनावश्यक व्यय करना पड़ा और परेशानी भी उठानी पड़ी।

उल्लेखित है कि, अगर वरिष्ठ पत्रकार के साथ ऐसा कृत्य किया गया है। तो आमजन के साथ भी बस मालिक इसी तरह का रवैया अपनाते होंगें। शिकायतकर्ता ने पक्षीराज बस कम्पनी के मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। ताकि, भविष्य में किसी भी व्यक्ति के साथ ऐसी धोखाधड़ी न हो। शिकायत सौंपते समय शनि खान के साथ आशीष गोले, लकी कुशवाहा, अलीम खान, रिषभ वर्मा, सैफ खान, सागर चौधरी, कौशलेंद्र सिंह, आदित्य यादव आदि मौजूद रहे।

Tags