देशभर में कोरोना के एक्टिव केस 6133 पहुंचा, बीते 24 घंटे में संक्रमण से 6 मरीजों की मौत
एक और वायरस, ला सकता है दुनिया में तबाही.
Mon, 9 Jun 2025

- कोविड-MERS के बाद एक संभावित संकट को लेकर गंभीर चेतावनी मिली है
- वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के नए शोध के मुताबिक, चीन में खोजा गया नया कोरोना
- वायरस-HKU5-CoV-2 इंसानों में महामारी फैलाने से सिर्फ एक सा म्यूटेशन दूर है इसकी करीबी रिश्तेदारी MERSसे है
- MERS सबसे घातक वायरस था, जिसकी मृत्यु दर 33% है यह नाक, कान और गले जरिए संक्रमित कर सकता है वैज्ञानिकों ने अलर्ट रहने को कहा है