रीवा में आग लगने से फसल जलकर खाक हुई:किसान संगठनों ने मुआवजे की मांग की

मनगवां थाना क्षेत्र के भौवर गांव में शुक्ला परिवार के खेत में लगी है भीषण आग जिससे की कई एकड़ जमीन की खड़ी फसल जल रही है आग बुझाने के लिए नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड बताया जाता है कि मनगवां की फायर ब्रिगेड तीन दिनों से सोहागी पहाड़ में खड़ी करके रखा गया है. यहां पर एकएलपीजी गैस गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. जिसे गैस का ट्रांसफर किए जाने के लिए यहां पर फायर ब्रिगेड सुरक्षा के दृश्य से खड़ा कराया गया है.
जबकि सोहागी पहाड़ के समीप चाकघाट व त्यौथर नगर परिषद है लेकिन यहां से फायर ब्रिगेड ना मंगवाकर मनगवां का फायर ब्रिगेड खड़ा कराया गया है एक जानकारी के अनुसार तीन दिनों के अंदर आधा सैकड़ा जगहो पर आग जनी की घटना सामने आई है बावजूद यहां पर देखा जा रहा है कि आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन लापरवाह बना हुआ.
मनगवां फायर ब्रिगेड विहीन है। और आग की घटना तबाही मचा रखी है किसानो की खडी फसल आग जनी से बचापाना मुश्किल हो रहा है।