CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी परीक्षा में हुए 5 बड़े बदलाव, विषयों की संख्या घटी, समय भी बदला, हाइब्रिड मोड हटा
सीयूईटी यूजी परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द जारी हो सकता है। एग्जाम पैटर्न में भी बदलाव हुआ है। अब परीक्षा सिर्फ ऑनलाइन मोड में होगी।
CUET UG 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी और पीजी 2025 में कई बदलाव होने वाले हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने इन बदलावों को लेकर प्रस्ताव रखा है। आयोग ने सीयूईटी यूजी 2024 पास करने वाले छात्रों के साथ फ़ीडबैक मीटिंग की। ताकि पिछले वर्ष के अनुभव के आधार पर इस साल परीक्षा में सुधार किया जा सके।
यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने बताया कि सीयूईटी यूजी के लिए विषयों की संख्या घटाई गई है। अब परीक्षा हाइब्रिड बोर्ड में नहीं होगी। एग्जाम को और भी फ्लेक्सिबल बनाया गया है। परीक्षा पैटर्न में भी संशोधन होने वाला है।
अब हाइब्रिड मोड में नहीं होगी परीक्षा (No Hybrid Mode For CUET UG)
पिछले साल सीयूईटी यूजी और पीजी परीक्षा का आयोजन हाइब्रिड बोर्ड में किया गया था। मतलब सीबीटी और ऑनलाइन दोनों मोड में एग्जाम आयोजित किए गए थे। कई तकनीकी समस्याएं भी देखने को मिली थी। लेकिन इस बार हाइब्रिड मोड को हटाने का फैसला यूजीसी ने लिया है। अब केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट फॉर्मेट में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पिछले साल की तरह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में नहीं होगी।
अब 37 विषयों की परीक्षा होगी (CUET UG Subjects)
कुमार के बयान के मुताबिक सीयूईटी यूजी परीक्षा के विषय को घटाकर 37 कर दिया गया है। अब 63 विषयों की परीक्षा नहीं होगी। इसके अलावा हटाए गए विषयों में प्रवेश सामान्य योग्यता परीक्षा (जनरल एप्टीट्यूड टेस्ट) के अंकों के आधार पर होगी।
किसी भी विषय में लें पाएंगे एडमिशन (CUET UG New Rules)
नए नियमों के मुताबिक उम्मीदवार अधिकतम पांच विषयों की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके पहले विषयों की संख्या 6 थी। अभ्यर्थियों को उन विषयों को चुनने का भी अवसर मिलेगा, जो उन्होंने कक्षा 12वीं में नहीं पढ़ी है।
समय में होगा बदलाव, नहीं मिलेगा ऑप्शनल प्रश्न का विकल्प (CUET UG Changes)
पिछले साल परीक्षा का आयोजन तीन शिफ्टों में किया गया था। सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक, दोपहर 12:00 से लेकर 2:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से लेकर 5:30 बजे तक थी। इस साल सभी पेपर के लिए अधिकतम 60 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा। विषयों के आधार पर परीक्षा की अवधि 45 से 60 मिनट तक हो सकती है। इतना ही नहीं आयोग नेकी वैकल्पिक वैकल्पिक प्रश्नों की अवधारणा को भी खत्म करने का निर्णय लिया है। अब सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे।