DA Hike Updates: केन्द्र सरकार कर्मचारियों के हित में बड़ा कदम उठाने जा रही है। जिसका सीधे फायदा लाखों कर्मचारियों को मिलेगा। सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो केन्द्र की मोदी सरकार सितम्बर महीने के आखिरी सप्ताह व अक्टूबर माह के शुरूआत में कर्मचारियों को तोहफा दे सकती हैं।
दरअसल केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए को बढ़ाने का निर्णय लिया है। रिपोर्ट की माने तो सरकार 3 से 4 फीसदी डीए में वृद्धि कर सकती है। जो 1 जुलाई 2024 से लागू होगी। बताते चले कि मार्च 2024 में सरकार द्वारा डीए में बढ़ोत्तरी की गई थी। इस दौरान 4 फीसदी डीए को बढ़ाकर मूल वेतन का 50 फीसदी कर दिया गया था। सरकार ने महंगाई राहत में भी 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी की थी। 7वें वेतन आयोग के अनुरूप यह वृद्धि साल में दो बार की जाती है। सरकार के इस कदम से लाखों केन्द्रीय कर्मचारियों के साथ ही पेशनर्स को सीधे लाभ मिलेगा।
साल में दो की जाती है वृद्धि
बताते चले कि महंगाई भत्ता यानी कि डीए केन्द्रीय कर्मचारियों को दिया जाता है। जबकि महंगाई भत्ता यानी कि डीआर पेंशनर्स को दिया जाता है। डीए एवं डीआर साल में दो बार बढ़ाया जाता है। इसकी वृद्धि जनवरी और जुलाई माह में की जाती है।
3 से 4 फीसदी हो सकती है वृद्धि
रिपोर्ट की माने तो केन्द्र सरकार महंगाई भत्ता में 3 से 4 फीसदी की वृद्धि कर सकती है। यह वृद्धि 1 जुलाई 2024 से लागू होगी। इस महंगाई भत्ता के बढ़ जो के बाद 53 फीसदी डीए हो जाएगा। खबरों की माने तो 25 सितम्बर को होने जा रही कैबिनेट की बैठक के एजेंडे में शामिल किया गया है।