Damoh News: मनपसंद सोने की अंगूठी निकलवाई और पहनते ही चकमा देकर भागा युवक, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

प्यासी ज्वेलर्स दुकान से युवक ने अपनी पसंद की अंगूठी निकलवाई और अंगुली में पहनकर देखने की बात करते ही दौड़ लगा दी दोनों अंगूठी 5 ग्राम सोने की है, जिसकी कीमत करीब 40 हजार रुपये है। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

 
जज

दमोह में कोतवाली थाना क्षेत्र के टंडन बिल्डिंग में संचालित प्यासी ज्वेलर्स दुकान से एक युवक दुकानदार को चमका देकर 5 ग्राम सोने की दो अगूंठी लेकर भाग गया। दोनों अंगूठियों की कीमत करीब 40 हजार रुपये है। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। युवक ने अपनी पसंद की अंगूठी निकलवाई और अंगुली में पहनकर देखने की बात करते ही दौड़ लगा दी।

दुकान संचालक नारायण प्रसाद प्यासी ने बताया कि सोमवार को वह एवं उनका नौकर दुकान में थे। इसी बीच एक युवक मुंह पर मास्क लगाए आया और मोबाइल पर एक अगूंठी दिखाते हुए कहा कि मुझे इस डिजाइन की अगूंठी चाहिए। तब उन्होंने उसी डिजाइन की अगूंठी दिखाई, लेकिन उसका नाप थोड़ा बड़ा हो रहा था। युवक ने कहा मुझे यही अगूंठी चाहिए तो उन्होंने पास के एक सराफा दुकानदार के पास अगूंठी को कटवाने के लिए भेजा। इसके बाद वह युवक बाहर चला गया। कुछ देर बाद वह आया और कहा कि मेरी अंगूठी तैयार हो गई। तब उन्होंने कहा कि आ रही है।

इसी दौरान उसने कुछ और अगूंठी की डिजाइन दिखाने के लिए कहा। उन्होंने दो अन्य अगूंठी उसे दिखाई। युवक ने अपने हाथ में अगूंठी पहन ली। इसके बाद जैसे ही वह डिब्बा रखने लगे। युवक ने कांच का दरवाजा खोला और बिना चप्पल पहने नंगे पैर दौड़ लगा दी। यह देखकर वह भी दुकान से बाहर आए, लेकिन तब तक युवक बकौली चौराहे की तरफ भाग गया।

उन्होंने अपनी स्कूटी से बकौली चौराहा, अस्पताल चौराहा, घंटाघर व बस स्टैंड तक खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। दोनों अगूंठी का वजन 5 ग्राम है। जिसकी कीमत करीब 40 हजार रुपए है। इधर पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी की पताशाजी की जा रही है।

Tags