MP के जबलपुर में 8 साल की बच्ची का शव मिला, शराबी पर रेप के बाद मर्डर का शक, भीड़ ने शराब दुकान में लगाई आग, किया चक्काजाम

Jabalpur Crime News: जबलपुर में एक 8 साल की बच्ची का शव मिलने के बाद भीड़ ने शराब दुकान में आग लगा दी। बच्ची का शव ठेके के करीब ही तालाब में उतराता मिला। लोगों को शक है कि किसी ने शराब के नशे में बच्ची के साथ रेप किया, फिर उसे मार डाला।
 
jabalpur

Jabalpur MP News: घटना मंगलवार देर रात पनागर थाना इलाके के जलगांव की है। लोगों ने शराब दुकान में तोड़फोड़ भी की है। पुलिस ने पहुंचकर आग को बुझाया और भीड़ को तितर-बितर किया।

बुधवार को परिजनों ने जबलपुर-खमरिया रोड पर बच्ची का शव रखकर जाम लगा दिया है। उनका कहना है कि जब तक आरोपी पकड़ा नहीं जाता और शराब दुकान बंद नहीं होती, तब तक जाम खत्म नहीं होगा।

बताया जा रहा है कि बच्ची टॉयलेट के लिए मंगलवार शाम 6 बजे घर से बाहर निकली थी। वह काफी देर तक नहीं लौटी तो परिवार ने तलाश शुरू की। रात 11 बजे उसका शव तालाब में उतराता मिला। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लेकर चली गई। इसके बाद लोग इकट‌्ठे होकर शराब ठेके की तरफ बढ़े। भीड़ को आता देख कर्मचारी जान बचाकर भाग गए।

परिवार का कहना- बेटी के साथ कुछ गलत हुआ

बच्ची के चाचा ने बताया कि बेटी जिस हालत में मिली, उससे यही लग रहा है कि उसके साथ कुछ गलत हुआ। उसके शरीर के निचले हिस्से में कपड़े नहीं थे। वह तालाब में औंधे मुंह पड़ी थी। हम उसे अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिवार का कहना है कि बच्ची के शव के आसपास शराब की बोतलें भी पड़ी थीं। ASP सोनाली दुबे का कहना है कि बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि बच्ची की मौत कैसे हुई है।

पटवारी ने कहा- शराब से कर वसूलने की सरकारी हवस अपराध बढ़ा रही
घटना पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को घेरा है। उन्होंने X पर लिखा, 'मुख्यमंत्री जी, लाड़लियों के साथ जैसे-जैसे अपराध बढ़ते जा रहे हैं, गृहमंत्री के रूप में आपके नंबर घटते जा रहे हैं। कर्ज लेकर शराब से कर वसूलने की सरकारी हवस भी अपराधों को बढ़ावा दे रही है। जबलपुर की बेकसूर बच्ची की 'सरकारी-हत्या' के लिए सरकार दोषी है। मध्यप्रदेश में शराब से जुड़े सभी अपराधों के लिए मुख्यमंत्री दोषी हैं।

टीआई बोले- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है
पनागर थाने के प्रभारी अजय बहादुर सिंह का कहना है कि शराब दुकान का कितना माल जला है? इसकी जानकारी आबकारी विभाग से ली जाएगी। दुकान में आग लगाने वालों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। रेप के बाद बच्ची के मर्डर की आशंका पर थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

लोग बोले- चौराहे पर शराबियों की भीड़ रहती है
लोगों का कहना है कि जब से गांव में शराब दुकान खुली है, तब से चौराहे पर शराबियों की भीड़ लगी रहती है। पंचायत पास में ही है। अब यहां महिलाएं अपने काम से आ नहीं सकतीं। गांव की बच्चियों को भी स्कूल जाने के लिए इसी शराब दुकान के सामने से गुजरना पड़ता है।

Tags