रीवा में झूठा उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला चौपट राज और विकास यह कैसा विकास, जानिए पूरा मामला
रीवा महापौर अजय मिश्रा बाबा ने कहा कि झूठ की घुट्टी का विकास झूठे मांडल पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का विकास है जहां पर मंदिर पूजा अर्चना करने वाले मंदिर के गेट में ताला और कईं सालों से पेट पालने वालों के पेट में ताला यह कैसा विकास।
Sun, 15 Dec 2024
Rewa MP News: अब बात करते हैं उस खबर के बारे में जब महापौर अजय मिश्रा बाबा रीवा के बाबा घाट में देखा ताला तो बाबा ने पूछा उपमुख्यमंत्री से आपका यह है विकास जहां पर नहा पा रहे लोग न ही कई सालों से धोबी घाट था कपड़े धोते थे धोबी घाट अब न ही मंदिर में अर्चना पूजा आपको बता दें कि 18 नवंबर को रिवर फ्रंट के उद्घाटन के बाद हाउसिंग बोर्ड द्वारा गेट में ताला लगा दिया था।
इससे कई स्थानीय लोगों को नदी के अंदर बने मंदिर और धार्मिक कार्यों के लिए नहीं जा पाते थे और कई सालों से धोबी वहां कपड़े धोए करते थे।
बाबा ने बताया कि घाट पर स्थित मंदिर और पीपल का पेड़ पर अंतिम संस्कार कार्यक्रम होते थे लेकिन उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के विकास के कारण बाबा घाट पर लगा दिया ताला और क्या कहा महापौर अजय मिश्रा बाबा ने देखें।