डिप्टी जेलर पर नाबालिग लड़की के अपहरण और बंधक बनाने का गंभीर मामला दर्ज
MP के शहडोल में आधी रात को नाबालिग लड़की को उठा ले गया जेलर, होटल में पहुंची पुलिस तो कमरे का नजारा देख रह गई दंग.
Fri, 2 May 2025
शहडोल जिले के बुढार जेल में तैनात डिप्टी जेलर विकास सिंह के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज किया है। यह घटना उस समय प्रकाश में आई जब पुलिस ने बीती रात शहडोल शहर के गांधी चौक के कृष्णा होटल में जेलर को नाबालिग के साथ पकड़ा। लेकिन विकास सिंह अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए वहां से भाग निकले। पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर डिप्टी जेलर विकास सिंह के खिलाफ नाबालिग लड़की का अपहरण कर कमरे में बंद कर रखने का मामला दर्ज कर उसे आरोपी बनाया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है और पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है, फिलहाल डिप्टी जेलर फरार हैं।
