Sidhi जिले में डिप्टी रेंजर ने चौकीदार से की मारपीट, मझौली थाना में दर्ज हुई एफआईआर

मझौली थाना अंतर्गत एक चौकीदार के साथ डिप्टी रेंजर ने मारपीट कर घायल कर दिया है। चौकीदार ने डिप्टी रेंजर के खिलाफ मझौली थाना में एफआईआर दर्ज कराया है।
 
Ssss

मिली जानकारी के अनुसार श्याम सुंदर पिता राम नंदन बैगा 40 वर्ष निवासी हिंगमनिया चौकी पथरौला के द्वारा अपने शिकायत में बताया है कि वह जंगल विभाग में चौकीदार है। 21 मई को प्रातः 5:30 बजे के करीब नारायणपुर घाटी संजय टाइगर रिजर्व के बैरियर में ड्यूटी दे रहा था तभी लेबर तेंदूपत्ता तोड़ने जा रहे थे जिन्हें उसके द्वारा रोका गया और कहा गया कि रेंजर एवं मुंशी तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए मना किए हैं अभी आप लोग पत्ता तोड़ने नहीं जाओगे। तभी गंजरी बीट के डिप्टी रेंजर राजेश शुक्ला आए और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने लगे और बोले कि लेबरों को तेंदूपत्ता तोड़ने से क्यों मना कर रहा है तब उसके द्वारा कहा गया कि आप अधिकारियों से बात कीजिए हमें गाली मत दीजिए तभी राजेश शुक्ला ने हाथ मुक्का और डंडा से मारपीट करने लगे। हल्ला गुहार करने पर सूरज दीवान एवं रामकरण साहू आकर बीच बचाव किए है। राजेश शुक्ला फिर धमकी देते हुए बोले कि इस बार तो बच गए हो अगली बार हमारे लेबरों को पत्ता तोड़ने से रोकोगे तो जान से खत्म कर दूंगा। मारपीट से दाहिनी आंख के पास चोट, गर्दन में चोट, दाएं हाथ की कलाई में दर्द, बाएं जंघा में सूजन दार चोट का हवाला देकर जांच कार्यवाही की मांग की है। चौकीदार की शिकायत पर डिप्टी रेंजर के खिलाफ मझौली पुलिस ने धारा 294, 323, 506, एसटी, एससी की धारा

3(1) (द), 3(1) (घ), 3 (2) (व्हीए) के तहत मामला पंजीबद्ध कर

विवेचना में लिया गया है।

Tags