रीवा के मनगवां थाना की डायल हड्रेड अवैध वसूली के लिए मवेशी से लोड वाहन का पीछा करने अंधाधुंध रफ्तार से उडाई
मनगवां थाना की डायल 100 के द्वारा अवैध वसूली किए जाने के लिए एक वाहन का पीछा पूरे स्पीड के साथ किया इस बीच बड़ी दुर्घटना टली कई लोग डायल हन्ड्रेड व जिस वाहन का पीछा किया जा रहा था इन वाहनो के चपेट मे आने से कई राहगीर बाल-बाल बचे बताया जाता है. कि आज सुबह लगभग 9:30 में डायल हंड्रेड के दो चालक एक साथ मिलकर और डायल 100 में ड्यूटी दौरान बैठे सिपाही को वाहन से नीचे उतरकर अंधाधुंध रफ्तार से एक मवेशी लोड गाड़ी का पीछा करते रहे जिससे की बड़ी दुर्घटना तो बची।
इस प्रकार की अवैध वसूली किए जाने के लिए मनगवां थाना कि डायल हंड्रेड पहले भी चर्चाओं के घेरे में थी.
लेकिन इस घटना के बाद एक बार फिर से डायल हंड्रेड की करतूत सामने आई है हालांकि इस घटना की जानकारी मनगवां थाना को कुछ लोगों के द्वारा पहुंचाई जा चुकी है वही इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं सामने आ रही है...?