DIG अतुल सिंह ने कटनी के घटनाक्रम को बताया दुर्भाग्यपूर्ण कहा- पत्रकारों से अभद्रता पर दोषी अधिकारियों के विरूद्ध जांच के बाद होगी कार्रवाई

मध्यप्रदेश में BJP ने शिवराज की जगह मोहन यादव के हांथो सरकार की कमान सौंपी है 
 
Katni
उसके बाद से पुलिस अधिकारी वर्दी में मर्यादा भूल नंगानाच मचा रखे हैं, कई तो खुलेआम गुंडागर्दी करते दिखाई दे रहे हैं।
    जहां पर कटनी DSP प्रभात शुक्ला ने वर्दी के रौब में गुंडागर्दी की सारी हदें पार कर दी है। 
उन्होंने CSP ख्याति के परिवार के साथ ही पत्रकारो को भी नही छोड़ा एसपी के साथ ही DSP के खिलाफ विशेष तौर से कार्यवाही की मांग हुई है,इस पर डीआईजी ने निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया है। बड़े अधिकारी के बाद इन पर भी गाज गिरने के संकेत, वायरल ऑडियो पर बैठी जांच। चर्चित विवाद में कटनी डीएसपी प्रभात शुक्ला भी रडार पर।

Tags