भीषण ठंड के चलते MP में 31 जनवरी तक स्कूलों का बदला Time Table, फटाफट से जानें कैसा रहेगा मौसम?

MP Cold Wave Alert News In Hindi: शीतलहर एवं प्रतिकूल मौसम के दृष्टिगत विद्यालय प्रातः 10 बजे से पूर्व संचालित नहीं होंगे

 
mp weather alert

MP School Timing Change, Madhya Pradesh Mausam Ki Jankari, Cold Wave Alert: राजधानी भोपाल के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह (Collector Kaushalendra Vikram Singh) ने भोपाल जिले (Bhopal District) के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में शीतलहर एवं प्रतिकूल मौसम को दृष्टिगत विद्यालय प्रातः 10:00 बजे से पूर्व संचालित नही किये जाएंगे। कक्षा 6वीं से 12वीं तक की कक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय सारणी अनुसार होगा। यह आदेश 31 जनवरी 2024 तक तत्काल प्रभावशील होगा।

पिछले 24 घंटो के दौरान प्रदेश के जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं कहीं पर वर्षा दर्ज की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा । खजुराहो (छतरपुर), नौगांव (छतरपुर), सागर, दतिया और गुना में शीत लहर का प्रभाव रहा। सतना और सीधी में शीतल दिन रहा। खजुराहो (छतरपुर), नौगांव (छतरपुर), टीकमगढ़, दतिया, ग्वालियर में तीव्र शीतल दिन रहा।

भिंड, मुरैना, दतिया, ग्वालियर, श्योपुर कला, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह और सतना जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा; अशोकनगर, नीमच, रीवा, मऊगंज, सीधी, कटनी, उमरिया, शहडोल, जबलपुर और उत्तरी मंडला में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा; न्यूनतम दृश्यता सुबह के समय टीकमगढ़ में 50 मीटर; खजुराहो हवाई अड्डे पर 70 मीटर, शिवपुरी, दतिया, गुना एवं दमोह में 200 मीटर; ग्वालियर हवाई अड्डे पर 300 मीटर; तथा जबलपुर एवं उमरिया में 500 मीटर दर्ज की गई।

न्यूनतम तापमान रीवा, शहडोल और सागर संभागों के जिलों में काफी गिरे, एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे ग्वालियर और सागर संभागों के जिलों में काफी कम रहे, रीवा संभाग के जिलों में सामान्य से कम रहे, नर्मदापुरम और जबलपुर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहे, एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे. मौसम विभाग ने कोल्ड वेव को लेकर सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, भिंड और मुरैना जिलों में  अलर्ट जारी किया है।