लोकसभा सांसद पर ED ने लगाया ₹908 करोड़ का जुर्माना, किस पार्टी से है कनेक्शन, जानें पूरा मामला
ED Action Against MP Jagathrakshakan: ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) मामले में DMK सांसद एस. जगतरक्षकन और उनके परिवार पर 908 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही उनकी 89 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई। चेन्नई में ED ने सांसद और व्यवसायी जगतरक्षकन, उनके परिवार के सदस्यों और संबंधित इकाई के खिलाफ फेमा के तहत जांच के बाद यह कार्रवाई की
ये है पूरा मामला
ED के बयान के अनुसार 1 दिसंबर 2021 को केंद्रीय एजेंसी ने DMK सांसद जगतरक्षकन उनके परिवार के सदस्यों और एक संबंधित कंपनी के खिलाफ फेमा की धारा 16 के तहत FEMA शिकायत दर्ज की।
FEMA की धारा 37ए के 89.19 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया गया है। ED ने यह भी कहा कि डीएमके सांसद ने एक श्रीलंकाई संस्था में लगभग 9 करोड़ रुपये का निवेश किया था। बीते वर्ष आयकर विभाग ने Tax चोरी से जुड़े केस में सांसद जगतरक्षकन के 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी।