MP में Free होगी 12वीं तक की पढाई!
MP School News: शिक्षा का अधिकार (Right to Education) के दायरे का जल्द विस्तार होगा। इसके दायरे में 9 वीं से 12 तक के बच्चों को भी लाया जाएगा। जानकारी अनुसार इस अधिकार से वंचित बच्चों को यह सुविधा देने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को प्रस्ताव भेजकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से चर्चा करेंगे।
बता दें कि ये बातें स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बुधवार को मप्र राज्य बाल संरक्षण आयोग की कार्यशाला में कहीं। वे बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। अभी निजी स्कूलों में पहली से 8 वीं तक की कक्षाओं में आरटीई लागू है।
बनेगा वन इनरोलमेंट- वन स्टूडेंट सिस्टम
प्रदेश में वन इनरोलमेंट-वन स्टूडेंट का भी सिस्टम बनाया जाएगा ताकि प्रवास के दौरान मेहनतकश मजदूर के बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रह सके। अभी यह व्यवस्था नहीं होने से प्रवास के दौरान मजदूरी करने वाले परिवार के बच्चों को बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ती है। ऐसा होने से शाला त्यागने वाले बच्चों की संख्या में कमी लाई जा सकेगी।