MP के ग्वालियर में लगेगा रोजगार मेला 13000 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

प्रदेश के पढ़े लिखे युवा जो रोजगार की तलाश में एक अवसर का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है. 
 
Mp rojgar

दरअसल ग्वालियर के साइंस कॉलेज में 10 अगस्त के दिन रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. इस रोजगार मेले में 70 से अधिक कंपनियां शामिल होकर 13 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार देने वाली हैं.

रोजगार मेला व्यवस्थित तरीके से पूर्ण हो सके  इसके लिए ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए हैं. 

इस रोजगार मेले में 30 कंपनियां तकनीकी विभाग की और 25 स्थानीय निजी कंपनियां होगी.

 ऑनलाइन पोर्टल में आवेदन करके छात्र इस रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं  इसके साथ ही कॉलेज के परिसर में  जगह-जगह पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं जिनको स्कैन करके भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

यह एक जिला स्तरीय रोजगार मेला होगा जो स्थानीय साइंस कॉलेज में सुबह 11 बजे से शाम 4:00 तक आयोजित किया जाएगा रोजगार मेले के उप संचालक पवन कुमार ने बताया कि इस रोजगार मेले में 40 से अधिक कंपनियां प्रदेश के बाहर से भी आ रही है. 

रोजगार मेले के आयोजन से जिले में कई हजार शिक्षित युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा ग्वालियर में आयोजित होने वाले इस जिला स्तरीय रोजगार मेले में सर्विस सेक्टर , तकनीकी सेक्टर, के अलावा इंश्योरेंस सेक्टर , और मार्केटिंग की कंपनियां भी शामिल होने वाली है

Tags