EPFO ने कर्मचारियों को दी बड़ी खुशखबरी, जमा राशि पर मिलेगा अब इतने प्रतिशत ब्याज

लिया गया फैसला
केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए PF पर मिलने वाली ब्याज तय कर ली गई है. यह ब्याज दर 8.25 प्रतिशत रहेगी. इससे पहले साल 2022-23 के लिए ब्याज दर 8.15 प्रतिशत तय की गई थी, जबकि साल 2021-22 के लिए यह दर 8.10 प्रतिशत थी.
सहमति के लिए वित्त मंत्रालय भेजा जाएगा
CBT ने 2023-24 के लिए EPF पर 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर देने का फैसला किया है. अब इस फैसले के बाद, 2023-24 के लिए EPF पर ब्याज दर को सहमति के लिए वित्त मंत्रालय को भेजा जाएगा. सरकार द्वारा अनुमोदन के बाद, देश के 6 करोड़ से अधिक EPFO सदस्यों के खातों में ब्याज दर जमा की जाएगी.
2015-16 में 8.8 प्रतिशत था इंटरेस्ट रेट
साल 2013-14 और 2014-15 में EPF पर ब्याज दर 8.75 प्रतिशत था. जबकि 2016-17 में 8.65 प्रतिशत, 2017-18 में 8.55 प्रतिशत और 2015-16 में 8.8 प्रतिशत था.
EPFO Portal पर चेक करें पासबुक
- सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाएं.
- अब होम पेज पर दिख रहे 'Our Services' टैब पर जाएं फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू ‘for employees’ को सेलेक्ट करें.
- अब सर्विस कॉलम के नीचे 'member passbook' पर क्लिक करें.
- यहां अपना UAN नंबर, Password और कैप्चा डालकर लॉग इन करें.
- लॉगिंग के बाद मेंबर ID डालें.
- अब आपको EPF Balance दिख जाएगा.