त्योंथर कांड के बाद भी मऊगंज प्रशासन की नहीं खुली नींद, खुले बोर में गिरा बेजुबान बकरा

 
Mauganj news

मऊगंज जिला प्रशासन की एक बार फिर से बड़ी लापरवाही सामने आई है , सरकार के निर्देश के बाद भी खुले बोरो पर कोई लगाम मऊगंज प्रशासन द्वारा नही लगाया गया है , और इसी लापरवाही के कारण नईगढ़ी थाना क्षेत्र में खुले बोर में एक बेजुवान बकरा गिर गया है , बकरा गिरने से जिले भर में हड़कंप मच गया है ,अभी कुछ दिन पहले ही रीवा जिले के त्योंथर में खुले बोर में बच्चे के गिर जाने पर हरकत में आया था जिला प्रशासन और हर खुले बोर में लगाया गया था जिला कलेक्टर द्वारा प्रतिबंध , इस घटना के बाद भी मऊगंज जिला प्रशासन की खुलेआम बोर ना बंद करवाने की यह बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है। लोगों ने बताया कि मऊगंज जिले में नए बोर करवाने के लिए एसडीएम कार्यालय से कमीशन के चक्कर में धड़ाधड़ परमिशन जारी किए जा रहे हैं , जोकि कलेक्टर ने यह निर्धारित करके रखा है कि प्रतिबंध के बाद सिर्फ उन्हीं को परमिशन दिया जाए जहां पानी की भारी दिक्कत सामने आ रही है लेकिन प्रशासन द्वारा कमाई का जरिया बनाकर लगातार 900 से अधिक बोर खनन का परमिशन जारी किया है अभी भी धड़ल्ले से परमिशन का कार्य शुरू है , अगर खुलेआम बोर खनन में प्रतिबंध नही लगा और परमीशन का कार्य ना बंद किया गया तो इससे बड़ी घटनाएं सामने आती रहेंगी।

Tags