MP के रीवा जिले में आवकारी अधिकारी और पुलिस पर लगे अवैध शराब बिकवाने के आरोप

कलेक्टर और एसपी को कर रहे गुमराह ग्रामीण जल्द खोलेंगे मोर्चा.
 
Rewa

रीवा के अंचल बना अवैध कारोबारियों का अड्डा।शाम ढलते ही गांव की चौराहों में लग जाती है शराबियों की जमघट।आबकारी विभाग और चौकी प्रभारी बने अंजान। एक ओर जहां रीवा पुलिस कप्तान राकेश सिंह द्वारा रीवा जिले में अवैध मादक पदार्थों पर लगाम लगाने के लिए विगत दिनों रीवा जिले के थाना प्रभारियों को सख्त लहजे में निर्देशित किया गया था कि जिस क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री की खबर लगी तो उस क्षेत्र के थाना प्रभारी को तत्काल हटाया जाएगा।

जिसको लेकर कई थाना प्रभारी का तबादला हुआ था।लेकिन जब से लालगांव में नए चौकी प्रभारी की आमद हुई है, तो उन्होंने अवैध कारोबार का भंडारा आयोजित कर जिले की पुलिस अधीक्षक की मेहनत पर पानी फेर देशभक्ति जन सेवा को शर्मशार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। वही ग्रामीण सूत्र बताते है की अब लालगांव अंचल  इन दिनों अवैध शराब कारोबारियों का अड्डा बन चुका है।अवैध शराब कारोबारियों की जड़ इतनी गहरी हो गई है की अवैध कारोबारियों के जड़ तक पहुंचना बहुत ही मुश्किल है।और छेत्र में में पहुंच रही उत्तर प्रदेश की शराब।लालगांव  अंचल‌ रीवा जिले के उत्तरी पूर्वी छोर पर स्थित है। पूर्व की ओर हनुमाना बॉर्डर एवं उत्तर की ओर चाकघाट बॉर्डर 35 से 40 किलोमीटर दूर पर स्थित है जिसके कारण शराब माफियाओं और अन्य अवैध कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद है की मध्यप्रदेश में उत्तर प्रदेश की शराब‌ एवं कोरेक्स लाकर छेत्र में बेची जा रही है। इतना ही नहीं सतना एवं सीधी जिले से भी लालगांव अंचल में अवैध शराब बिक्री की जा रही है।जिसके कारण लालगांव अंचल अवैध7 शराब माफियाओं एव अवैध कारोबारियों का अड्डा बन चुका है।

*आखिर कब लगेगी अवैध मादक पदार्थों पर लगाम।गांव-गांव बिक रहा है अवैध मादक पदार्थ।*

 *शाम ढलते ही गांव की चौराहों में शराबियों की लग जाती है जमघट।*

लालगांव अंचल में इन दिनों शहर से लेकर गांव की गली मोहल्ला की चौराहों पर शाम ढलते ही शराबियों की जमघट लग जाती है। जिसके कारण महिलाओं सहित आम आदमी को निकलना मुश्किल है।
गांव गांव गली गली अवैध शराब बिकने के कारण अपराधिक‌ एवं वाहन दुर्घटनाएं हो रही है।इन गांवों में बिक रही अवैध शराब एवं गांजा की पुड़िया से आम जनता परेशान है, लेकिन चौकी प्रभारी और आबकारी विभाग के तारणहार पता नहीं किन मुद्दों में व्यस्त हैं,कि इनको इस तरह के अवैध कारोबार पर जरा भी नजर करने की जरूरत नहीं समझ पाते हैं। लालगांव अंचल में शराब  कोरेक्स एवं गांजा तस्करों की जड़ गांव गांव घर घर पहुंच चुकी है। लालगांव थाना से महज कुछ ही दूरी पर अवेध शराब बिक रही है। जिसको लेकर पूर्व में रह चुके लालगांव थाना प्रभारी द्वारा कई बार छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध कारोबारियों के अड्डे को नष्ट किया। एवं छेत्र अंचल के कई गांवो सहित सैंकड़ों गांवों में खुलेआम अवैध शराब गांजा एवं कोरेक्स का खुलेआम बिक्री की जा रही है।
लेकिन जिम्मेदार पदों पर बैठे जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा आज तक बड़े अस्तर के शराब माफियाओं गांजा तस्करों के अड्डे तक आबकारी विभाग तो दूर स्थानी पुलिस नहीं पहुंच सकी ।
आबकारी विभाग एवं स्थानीय पुलिस द्वारा कभी कभार छोटे व्यापारियों पर छोटी मोटी कार्यवाही कर वाहवाही बटोरने तक सीमित रही है। जिसके कारण लालगांव अंचल में अवैध शराब कोरेक्स एवं गांजा तस्करों के हौसले बुलंद है, और गांव गांव अपनी पैठ जमाने के कारण धड़ल्ले से अवैध कारोबारियों द्वारा अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा है लेकिन आबकारी विभाग सिर्फ सुविधा शुल्क तक ही सीमित है। 
वहीं अब ग्रामीणों का कहना है कि वह वीडियो के साथ बहुत जल्द रीवा कलेक्टर के पास पहुंचेंगे, और आबकारी विभाग और पुलिस की कार्यप्रणाली को रीवा कलेक्टर के सामने रखेंगे।

Tags