एमपी के सीधी जिले में व्यय लेखा समाधान की बैठक 30 दिसंबर को, सभी अभ्यर्थियों को उपस्थित होने की दी गई सूचना

सीधी जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय द्वारा जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है। 
 
SIDHI

Sidhi MP News: सीधी में अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा की प्रविष्टियों में पाई गई कमियों की संवीक्षा की जाकर संशोधन कराये जाने हेतु दिनांक 30.12.2023 को प्रातः 11.30 बजे लेखा समाधान बैठक आयोजित की गई है जिसमें अभ्यर्थी या उनके निर्वाचन व्यय अभिकर्ता की उपस्थित अपेक्षित है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा के संबंध में संवीक्षा रिपोर्ट एवं सार रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया का उल्लेख किया गया है, जिसके अनुसार प्रत्येक निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों से परिणाम की घोषणा की तारीख से 30 दिनों की सांविधिक समय सीमा के भीतर जिला निर्वाचन अधिकारी के पास अपने निर्वाचन व्यय का लेखा दाखिल करना अपेक्षित है।

निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत करने हेतु सभी अभ्यर्थियों को सहायक व्यय प्रेक्षक एवं उनकी टीम के द्वारा समय-समय पर अवगत कराया जाता रहा है। अब अंतिम लेखा प्रस्तुत करने हेतु अभ्यर्थी रजिस्टर के एनेक्जर ई-2 एवं समस्त प्रकार के व्यय की प्रविष्टि तीनों भागों (सफेद, पीले एवं गुलाबी पन्ने) में नियमानुसार कैश, बैंक से किये गये व्यय से संबंधित व्हाउचर्स की मूल प्रति के साथ प्रस्तुत करना है।

अभ्यर्थी रजिस्टर के प्रत्येक पेज पर एवं सभी व्हीउचर्स में अभ्यर्थी के हस्ताक्षर होना आवश्यक है। अभ्यर्थी निर्वाचन व्यय रजिस्टर के अंतिम भाग में संलग्न व्यय लेखा सार में आवश्यक प्रविष्टियां कराई जाकर उसे नोटराइज्ड शपथपत्र सहित प्रस्तुत करना है।

Tags