एमपी को महानगरों से जोड़ने वाली एक्सप्रेस ट्रेन हुईं डाइवर्ट, लाखो यात्री होंगे परेशान
मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों को महानगरों से जोड़ने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।
Sat, 13 Jul 2024
मध्य प्रदेश के लाखो रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबरव सामने आ रही है। बता दें की मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों को महानगरों से जोड़ने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। पश्चिम मध्य रेल के जनसम्पर्क अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।
- गाड़ी संख्या 22947 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस दिनांक 16.07.2024 एवं 20.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वडोदरा-रतलाम-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
- गाड़ी संख्या 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस दिनांक 15.07.2024 एवं 18.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-वडोदरा होते हुए गंतव्य को जाएग
- गाड़ी संख्या 12167 एलटीटी-बनारस एक्सप्रेस दिनांक 14.07.2024 से 21.07.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया वसई रोड-सूरत-वडोदरा-रतलाम-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल- इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
- गाड़ी संख्या 12168 बनारस-एलटीटी एक्सप्रेस दिनांक 14.07.2024 से 21.07.2024 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-भोपाल-संतहिरदाराम नगर-नागदा-रतलाम-वडोदरा-सूरत- वसई रोड होते हुए गंतव्य को जाएगी।
- गाड़ी संख्या 12753 नांदेड-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 16.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पूर्णा-अकोला-भुसावल-बडनेरा-नरखेड-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
- गाड़ी संख्या 12754 निजामुद्दीन-नांदेड एक्सप्रेस दिनांक 17.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-अकोला-पूर्णा होते हुए गंतव्य को जाएगी।
- गाड़ी संख्या 12485 नांदेड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस दिनांक 22.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पूर्णा-अकोला-बडनेरा-नरखेड-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
- गाड़ी संख्या 12715 नांदेड-अमृतसर एक्सप्रेस दिनांक 22.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया पूर्णा-अकोला-बडनेरा-नरखेड-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
- गाड़ी संख्या 12627 बेंगलोर-नयी दिल्ली एक्सप्रेस दिनांक 21.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भुसावल बडनेरा-नरखेड-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी।
- गाड़ी संख्या 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 21.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-भुसावल होते हुए गंतव्य को जाएगी।
- गाड़ी संख्या 12782 निजामुद्दीन-मैसूर एक्सप्रेस दिनांक 22.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-भुसावल होते हुए गंतव्य को जाएगी।
- गाड़ी संख्या 12361 आसनसोल-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 21.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-भुसावल होते हुए गंतव्य को जाएगी।
- गाड़ी संख्या 12618 निजामुद्दीन एर्नाकुलम एक्सप्रेस दिनांक 22.07.2024 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-नरखेड-बडनेरा-भुसावल होते हुए गंतव्य को जाएगी।
-
यात्री कृपया ध्यान दें !
— West Central Railway (@wc_railway) July 12, 2024
गाड़ी संख्या 12121 एम पी संपर्क क्रान्ति एक्सप्रेस के समय में संशोधन, दिए गए विवरण के अनुसार दिए गए स्टेशनों पर प्रभावी दिनांक 11.08.24 से लागू होगा l pic.twitter.com/UIe1Ymil7j