कोटा-झालावाड़ और जूनाखेड़ा स्पेशल पैसेंजर का विस्तार, अब इस स्टेशन पर भी रुकेंगी ट्रेन, नया शेड्यूल लागू

Kota Rail Mandal: दो ट्रेनों का स्टॉपेज मिलने से इस रूट पर पड़ने वाले संतरा, धनिया और कोटा स्टोन के व्यवसाइयों.

 
train

Kota Rail Mandal:  रेलवे प्रशासन ने कोटा से जूनाखेड़ा के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05838/05837 को 12 मार्च से अकलेरा तक विस्तारित करने का निर्णय लिया है। वापसी में यह गाड़ी परिवर्तित समय-सारणी के अनुसार चलेगी। इसी प्रकार कोटा से झालावाड़ सिटी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05840/05839 दोनों दिशाओं में परिवर्तित समय-सारणी के अनुसार 12 मार्च 2024 से चलाई जा रही है।

कोटा से जूनाखेड़ा के बीच विस्तारित और वापसी में परिवर्तित समय सारणी:- यह सवारी गाड़ी कोटा से सुबह 06:45 बजे प्रस्थान कर मध्यवर्ती स्टेशन पर रूकते हुए जूनाखेड़ा 09:04 बजे आगमन एवं अकलेरा 10:00 बजे पहुंचेगी इसी प्रकार वापसी में अकलेरा से 10:25 बजे प्रस्थान कर दोपहर 13:45 बजे कोटा पहुंचेगी।

कोटा से झालावाड़ सिटी के विस्तारित और परिवर्तित समय सारणी:- यह सवारी गाड़ी कोटा

से पहले दोपहर 15:00 बजे के स्थान पर अब कोटा से दोपहर 14:10 बजे प्रस्थान कर झालरापाटन शाम 16:39 बजे आगमन, जूनाखेड़ा 16:51 बजे आगमन कर अकलेरा 17:30 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में अकलेरा से शाम 17:55 बजे प्रस्थान कर जूनाखेड़ा 18:19 बजे आगमन, झालरापाटन 18:30 बजे आगमन, झालावाड़ सिटी 18:38 बजे आगमन करते हुए कोटा रात 20.55 बजे पहुंचेगी।

Tags