सीधी जिले किसान भाई रबी कृषि कार्य के लिए समय पर उर्वरकों का उठाव करें - उप संचालक कृषि

 
सीधी जिले किसान भाई रबी कृषि कार्य के लिए समय पर उर्वरकों का उठाव करें - उप संचालक कृषि

Sidhi MP News: सीधी में वर्तमान स्थिति अनुसार विपणन संघ के गोदामों में यूरिया 1597, डीएपी 26, पोटास 03, एनपीके/काम्प्लेक्स 574 एवं सुपर फास्फेट 101 मे. टन एवं समितियों में यूरिया 326, डीएपी 116 एवं एनपीके/काम्प्लेक्स 82 मे.टन तथा निजी विक्रेताओं के पास यूरिया 466, डीएपी 36 एवं एनपीके/काम्प्लेक्स 45 मे.टन उर्वरक भण्डारित है। इस प्रकार जिले में कुल यूरिया 2389, डीएपी 178, पोटास 03, एनपीके/काम्प्लेक्स 701 एवं सुपर फास्फेट 101 मे.टन उपलब्ध है। डीएपी के विकल्प के रूप में किसान भाई एपीएस 20ः20ः0ः13 उर्वरक का प्रयोग करें, जो डीएपी की तुलना में सस्ता एवं प्रभावशाली होता है। यह उर्वरक विपणन विपणन संघ के गोदाम एवं समिति में तथा निजी विक्रेताओं के पास उपलब्ध है।

उप संचालक कृषि द्वारा जिले के किसान भाइयों से अपील की गई है कि रबी कृषि कार्य के लिए अपनी आवश्यकतानुसार नजदीकी उर्वरक विक्रय केन्द्र से निर्धारित दर पर समय से उर्वरकों को उठाव करने का कष्ट करें, ताकि उर्वरक को लेकर उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। उर्वरक के संबंध मे किसी प्रकार की समस्या अथवा शिकायत के लिए किसान भाई अपने क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी या अपने विकास खण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।

उन्होंने किसान भाइयों की जानकारी के लिए उर्वरकों के निर्धारित विक्रय दर की जानकारी उपलब्ध कराई है। यूरिया नीम कोटेड 45 किलोग्राम की कीमत 266.50 रूपये प्रति बोरी, डीएपी 18ः46 50 किलोग्राम की कीमत 1350 रूपये प्रति बोरी, एनपीके 12ः32ः16 50 किलोग्राम की कीमत 1470 रूपये प्रति बोरी, एपीके 15ः15ः15 50 किलोग्राम की कीमत 1470 रूपये प्रति बोरी, एपीएस 20ः20ः0ः13 50 किलोग्राम की कीमत 1200 रूपये प्रति बोरी, एमओपी (म्यूरिट ऑफ पोटास) 50 किलोग्राम की कीमत 1700 रूपये प्रति बोरी, सिंगल सुपर फास्फेट (पाउडर) 50 किलोग्राम की कीमत 425 रूपये प्रति बोरी एवं सिंगल सुपर फास्फेट (दानेदार) 50 किलोग्राम की कीमत 465 रूपये प्रति बोरी उपलब्ध है।

Tags