किसानों को ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का मुआवजा मिलेगा : राज्यमंत्री श्री अहिरवार

 
RRR

वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री श्री दिलीप अहिरवार छतरपुर जिले के चांदला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पहुँचे, जहाँ ओलावृष्टि से किसानों की फसल खराब हुई है। राज्यमंत्री ने स्वयं खेतों में जाकर खराब हुई फसलों का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नही है। प्रदेश सरकार उनकी चिंता करेगी।

राज्यमंत्री श्री दिलीप सिंह अहिरवार ने कहा कि ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नेशनल कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के पूर्व चेयरमैन श्री सुभाष मांडगे के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और उनके परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल ने शनिवार को नई दिल्ली में केंद्रीय पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी राज्यमंत्री श्री एल. मुरूगन से उनके निवास पहुंचकर मुलाकात की। राज्यमंत्रीद्वय ने विभागीय योजनाओं और उनके क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की।

राज्यमंत्री श्री पटेल ने केंद्रीय राज्यमंत्री श्री मुरूगन को बताया कि मध्यप्रदेश में केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का विशेष प्राथमिकता के साथ सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री मुरूगन ने आश्वस्त किया कि प्रदेश को विभाग की सभी शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा।

Tags