एमपी के शहडोल जिले में दंब कांग्रेसी नेता पर एफआईआर दर्ज

पीएम आवास ढहवाने का आरोप, दर्जन भर गुर्गों के साथ दिखाई खुलेआम गुंडागर्दी
 
शहडोल

शहडोल। जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खाम्हीडोल मे बीते दिनों एक निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास को दबंगई पूर्वक ढहा देने के मामले में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व कांग्रेस नेता नागेंद्र नाथ सिंह समेत दर्जन भर आरोपियों के विरुद्ध धारा 447, 427, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उक्त कार्रवाई पीड़ित बालमुकुन्द शर्मा पिता स्व. शिवबालक राम शर्मा, निवासी ग्राम खाम्हीडोल की शिकायत पर की गई है।

पीड़ित के शिकायत अनुसार, वह वर्ष 1971 से आराजी खसरा नं. 760/2/3 रकवा 0. 101 पर काबिज है। जिसका पट्टा शासन ने भूमिहीन होने कारण प्रदान किया है। उक्त भूमि पर स्वीकृत पीएम आवास योजना की राशि से मकान निर्माण, जो छत लेबिल तक बना लिया गया था। लेकिन, 15 मार्च 2024 की दोपहर करीब 12 बजे उक्त कांग्रेसी नेता अपने गुण्डों के साथ आया और अर्द्धनिर्मित मकान को गिराकर आर्थिक छति पहुँचाया।

पीड़ित तत्काल जैतपुर थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि, पुलिस ने काग्रेस पार्टी नेता के धन-बल के प्रभाव के कारण उनकी  शिकायत पर उचित कानूनी कार्रवाई नहीं की। वहीं प्रार्थी के पट्टे के भूमि का नक्शा तरमीन सीमांकन के लिए तहसीलदार जैतपुर न्यायालय में लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आवेदन 27 जनवरी 2024 RS/460/0722/800/2024 को दिया था। तय समय सीमा बीत जाने के बावजूद, विषयांकित बाहुबली कांग्रेस नेता के धन बल एवं बाहुबल से प्रभावित होकर प्रार्थी की शासन से आवंटित भूमि की पैमाइस भी नहीं की जा रही है।

स्थानीय पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर पीड़ित ने कमिश्नर से उक्त मामले की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई और वर्णित भूमि का विधिवत कब्जा अनुसार नक्शा तरमीन सीमांकन करवाते हुए उपरोक्त कांग्रेसी नेता से ही गिराये गये मकान को निर्मित करवाये जाने सहित आर्थिक क्षतिपूर्ति दिलाए जाने मांग की थी। ताकि, वह दुबारा से अपना मकान बनवा सके। कमिश्नर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश अधिनस्थ अधिकारियों दिया। परिणामस्वरूप यह कार्रवाई मूर्तरूप ले सकी।

Tags