WELLDONE, GOOD JOB: पहला अवसर... जब किसी मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला का कोई अधिकारी हुआ सम्मानित

तेजी के साथ 6223 नमूनों की टेस्टिंग बाद किसानों को दिया मृदा स्वास्थ्य कार्ड, डॉक्टर राणा को मिला प्रशस्ति पत्र

 
sss

Shahdol MP News: शहडोल मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में संचालित मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में पदस्थ डॉक्टर प्रदीप कुमार राणा (मृदा विशेषज्ञ) को उनके बेहतर कार्य के लिए गणतंत्र दिवस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। कलेक्टर वंदना वैद्य ने अपने कर कमलों से उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

इसलिए हुए सम्मानित

बता दें कि, उन्हें यह पुरस्कार मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में वर्ष 2023-2024 के मिट्टी के नमूनों को विश्लेषित करने, मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाने और पोर्टल पर इंट्री करवाने के साथ साथ उसके महत्व को किसानों को समझाने के लिए प्रदान किया गया है। इसके साथ वह प्रयोगशाला प्रबन्ध और उपसंचालक कृषि के दिए गए निर्देशों के पालन किए जाने के लिए भी जाने जाते हैं। यही वजह है कि, उनका चयन सम्मानित किए जाने वाले लोगों की सूची में उल्लेखित किया गया।

किसान ले सके सही और अच्छी उपज

ज्ञातव्य हो कि, यह पहला अवसर है जब मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला के किसी अधिकारी या कर्मचारी को इस तरह सम्मानित किया गया हो। उल्लेखनीय है, इस प्रयोगशाला में मृदा विषेशज्ञ डॉक्टर राणा व लैब टेक्नीशियन अभिलेश प्रताप सिंह बघेल (दो कर्मी) ही पदस्थ हैं। बावजूद इसके, इनकी मेहनत और लगन के चलते प्रयोगशाला में 6223 मिट्टी नमूने की टेस्टिंग बाद मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को दिया गया। जिसके चलते किसानों को सही समय पर सही जानकारी मिल सकी और वह अपनी भूमि पर अच्छी उपज प्राप्त कर सके। इतना ही नहीं बल्कि तेजी के साथ पोर्टल में आनलाईन कार्डों को अपलोड कराने का काम भी किया गया। जानकारी के अनुसार, इस वर्ष अभी तक 6700 मिट्टी नमूने आए टेस्टिंग के लिए आए थे।

Tags