सीमांकन कराने के लिए कई महीनों से किसान हल्का लूक पटवारी आरआई और तहसील कार्यालय का लगा रहा चक्कर, परन्तु नही हो रहा सीमांकन

जवा तहसील अंतर्गत पूरे क्षेत्र में पटवारी, आरआई के मनमानी से किसान त्रस्त है लेकिन कोई देखने सुनने वाला है। देखने सुनने में आया है कि कुछ दबंग आरआई तहसीलदार के आदेशों तक को नही मानते है और वो अपनी मर्जी से काम करते है परंतु उनपर कोई कार्यवाही नही होती है इसी बजह से उनके हौशले बुलंद है।
इसी कड़ी में हल्का लूक नंबर-1 का किसान बृजलाल द्विवेदी 1 वर्ष से अपनी जमीन के खसरा नंबर 252 के सीमांकन के लिए हल्का पटवारी लूक,आरआई के आगे पीछे चक्कर लगा रहे है लेकिन अभी तक सीमांकन नही हुआ। जिस कारण किसान राजस्व विभाग जवा के कार्यप्रणाली से परेशान है वही किसान वृजलाल द्विवेदी ने बताया कि मेरे द्वारा खसरा नंबर 252 के सीमांकन के लिए 1 वर्ष पहले आवेदन दिया गया था पटवारी आरआई आजकल करते करते 1 वर्ष बिता दिए लेकिन अभी तक सीमांकन नही हुआ।अब पटवारी द्वारा नक्सा नही है कह कर टालमटोल किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि लूक सरपंच द्वारा कहा जा रहा है कि आप तत्काल इस नंबर का सीमांकन करा लो नही तो मैं रोड बना दूंगा।
लेकिन राजस्व विभाग जवा के हल्का पटवारी,आरआई और तहसीलदार के द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है।
ऐसा ये मामला अकेला लूक हल्का का ही नही है कई ऐसे हल्के है जहा पर आरआई के तानाशाही व मनमानी से आज तक सीमांकन नही हुआ और किसान तहसील कार्यालय जवा का चक्कर लगा रहे है।