बुढ़ार पुलिस की कार्रवाई: जुआ फड़ में दबिश देकर जुआरियों को पकड़ा, तलाशी के दौरान मिला देशी कट्टा भी

शहडोल जिले की बुढ़ार पुलिस ने एक जुआं फड़ में दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा है। 
 
rrr

शहडोल जिनके विरुद्ध जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं इस दौरान एक आरोपी के पास से एक देशी कट्टा भी बरामद हुआ है।‌ जिस पर 25 आर्म्स एक्ट के तहत भी अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों के कब्जे से ताश के पत्ते, 10‌‌ हजार 500 रुपये नगद व 2 नग मोटर सायकिल फड़ से बरामद किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, यह कार्रवाई मुखबिर सूचना पर शुक्रवार 26 जनवरी को की गई है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ग्राम हाथीडोल पहुंची। जहां बताए गए जगह पर जुआं फड़ संचालित हो रहा था। पुलिस ने दबिश देकर फड़ से जुआंड़ी आदित्य सिंह चंदेल, दानिश उर्फ साहिल खान, राजा खटिक, पुस्सू कोल, शनि खटिक, सद्दाम मुसलमान, चंदन सोनी, रोहित स्वीपर, कालू खटिक, गोलू वर्मन एवं ताबिल खान को पकड़ा।

कार्रवाई को अंजाम देते हुए जब पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की तलाशी ली। तो, आरोपी आदित्य पिता स्व. संजीत सिंह चंदेल (20 वर्ष), नि. वार्ड नं.15, मुरलिया बाग के सामने, बुढ़ार के पास से 315 बोर का देशी कट्टा बरामद हुआ। पूछताछ पर उसन बताया कि, यह कट्टा धनपुरी निवासी तालिब मुसलमान से खरीदा था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के विरुद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत पृथक प्रकरण दर्ज किया है। थाना प्रभारी संजय जायसवाल के नेतृत्व में विवेचक उनि. उपेन्द्र त्रिपाठी, सउनि. अवधराज सिंह व हरिकिशोर, गिरीश शुक्ला, प्रआर. चेतराम कौशिक, आर. चंद्रभूषण तिवारी, आर. जयेष्ण चतुर्वेदी ने कार्रवाई की।

Tags