एसडीएम ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण: सिरमौर अस्पताल में साफ-सफाई को लेकर दिए निर्देश, व्यवस्थाएं देखी

 
rewa
रीवा जिले के सिरमौर में एक्सपायरी डेट की दवाइयां भी देखी गई अवस्थाओं के ढेर मिले बीएओ को मौके मे ही नोटिस। 

 सिरमौर एसडीएम आरके सिन्हा पदस्थापना होते ही राजस्व अनुभाग क्षेत्र की व्यवस्था को दुरुस्त करने जुट गए सोमवार को आकस्मिक निरीक्षण करने सिरमौर अस्पताल पहुंचे। यहां शिकायत मिल रही थी अस्पताल के अंदर व्यवस्था ठीक नहीं है. जिसको लेकर एसडीएम आरके सिन्हा अपने टीम के साथ अस्पताल पहुंचे वहां पर दवाइयां के स्टाक को भी चेक किया साथ ही दवाइयां की एक्सपायरी चेक की कुछ दवाइयां इसपायरी डेट भी मिलने की खबर सामने आई वहीं दूसरी ओर मरीज के उपचार को लेकर व्यवस्था देखी मरीज को उपचार सुविधा को लेकर आवश्यक निर्देश भी जारी की साथ ही एसडीएम ने मौजूद बीएमओ को निर्देशित किया कि अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था में गड़बड़ी न होनी चाहिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें एवं मरीजो के लिए शासन के द्वारा मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं तमाम प्रकार की आवश्यक रूप से मिले खासकर जब एसडीएम लेट बाथरूम तरफ देखा तो वहां पर व्यापक गंदगी थी दीवारों में फर्श में गंदगी का भंडार रहा जिसको लेकर अस्पताल के संचालक को फटकार भी लगई गौरतलाब है कि सिरमौर अस्पताल में काफी समय से व्यवस्थाओं की शिकायतें मिल रही थी जिसको लेकर एसडीएम आकासस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे। 

अस्पताल निरीक्षण दौरान किचन मे गन्दगी मिली। मौके मे नोटिस जाररी किया

एसडीएम आरके सिन्हा अस्पताल का निरीक्षण करते-करते अस्पताल के किचन में भी पहुंचे जहां पर मरीजो के लिए खाने की व्यवस्था रहती है वहां देखा गया कि जिस किचन में खाना बनता है वहां काफी गंदगी रही बर्तनों में धूल जमे रहे एवं किचन के अंदर रखे हुए खाद्य पदार्थ में भी धूल जमी हुई थी बर्तन पूरी तरह से गंदे थे जिससे कि मरीज को मिलने वाले खाना गुणवत्ता विहीन कहा जा सकता है ऐसी स्थिति में मरीजों को स्वास्थ्य ठीक होने की जगह मरीज और बीमार हो सकते थे एसडीएम ने अस्पताल के बीएमओ को फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसा काम नहीं चलेगा इस दौरान एक नोटिस भी मौके में ही जारी कर दिया

Tags