MP में तेजी से सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम भी गिरे, जानें आज के बाजार भाव

 
MP में तेजी से सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम भी गिरे, जानें आज के बाजार भाव

Gold Silver Price Today: महीने के पहले दिन यानी 1 नवंबर 2023 दिन बुधवार को भी सराफा बाजार में (Sarafa Bazar) लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी है. 10 ग्राम सोने (Gold Became Cheape) की कीमतें कम हो गई हैं. यानी सोना सस्ता हो गया है. वहीं, चांदी के भाव (Silver Rate Down) में कल के मुकाबले मंदी आई है. bankbazar.com के अनुसार, जानें आज मध्य प्रदेश के शहरों यानी भोपाल, इंदौर में 10 ग्राम गहने का लेटेस्ट रेट (Sone Chandi Ki Keemt) क्या है?

सोना के दाम (Gold Price Down)

मध्य प्रदेश के बाजारों इंदौर, भोपाल, (Indore Bhooal) की बात करें तो आज 24 कैरेट का 10 ग्राम प्योर गोल्ड सस्ता होने के बाद आज 60,460 रुपये का बिकेगा. ऐसे में यहां कुछ इस तरह रहेंगे 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव.

24 कैरेट के भाव

- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 6,046 रुपये

- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 48,368 रुपये

- 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 60,460 रुपये

22 कैरेट के भाव

- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,758 रुपये

- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 46,064 रुपये

- 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 57,580 रुपये

चांदी के दाम (Silver Price)

चांदी के रेट (Chandi Ki Keemat) की बात करें तो इसमें लगातार कमी आ रही है. आज तो इसके भाव में 300 रुपये का और कम हो गए हैं. यानी आज बाजार में चांदी के भाव कुछ इस तरह होंगे.

1 ग्राम चांदी की कीमत 78.2 रुपये

- 1 किलो चांदी की कीमत 78,200 रुपये

Tags