MP रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, आज से भोपाल-उज्जैन समेत इन स्टेशनों से होकर चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल
MP Summer Special Train 2024: गाड़ी संख्या 01661 मैसूर-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आज 20 अप्रैल से शुरू हो जा रही है जो प्रत्येक शनिवार को मैसूर स्टेशन से 07.30 बजे प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन रविवार हरदा, इटारसी, नर्मदापुरम और रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
Sat, 20 Apr 2024

MP Summer Special Train 2024: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। गर्मी की छुट्टियों और आगामी त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने 8 साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।इसमें से 6 ट्रेनें आज 20 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। यह ट्रेनें मध्य प्रदेश के भोपाल, रतलाम, उज्जैन, ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, सागर , बीना, विदिशा,दमोह, कटनी और सतना का ठहराव लेकर चलेगी।
आज 20 अप्रैल से चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 01662 रानी कमलापति-मैसूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 18 अप्रैल से शुरू हो गई है जो 25 जुलाई तक हर गुरूवार को चलेगी। यह रानी कमलापति स्टेशन से 08.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन (शुक्रवार) 22.35 बजे मैसूर स्टेशन पहुंचेगी।वही गाड़ी संख्या 01661 मैसूर-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आज 20 अप्रैल से शुरू हो जा रही है जो 27.07.2024 (प्रत्येक शनिवार) को मैसूर स्टेशन से 07.30 बजे प्रस्थान कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन (रविवार) 18.48 बजे हरदा, 20.20 बजे इटारसी, 20.48 बजे नर्मदापुरम और 22.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम, इटारसी, हरदा, खंडवा स्टेशनों पर रुकेगी।
- गाड़ी संख्या 09525 हापा-नाहरलगुन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 17 अप्रैल से शुरू हो गई जो 26 जून तक (प्रत्येक बुधवार) को हापा स्टेशन से 00.40 बजे प्रस्थान तीसरे दिन (शुक्रवार को) 16.00 बजे नाहरलगुन स्टेशन पहुंचेगी।वही गाड़ी संख्या 09526 नाहरलगुन-हापा एक्सप्रेस स्पेशल आज 20 अप्रैल से 29.06.2024 तक (प्रत्येक शनिवार) को नाहरलगुन स्टेशन से 10.00 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन (सोमवार को) 02.15 बजे शिवपुरी , 04.40 बजे गुना , 06.08 बजे ब्यावरा राजगढ़ , 07.18 बजे शाजापुर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए चौथे दिन (मंगलवार को) 00.30 बजे हापा स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रूठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर स्टेशनों पर रुकेगी।
- गाड़ी संख्या 09189 मुंबई सेंट्रल -कटिहार साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रति शनिवार को मुंबई स्टेशन से 10.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन रविवार को 03.00 बजे संत हिरदाराम नगर, 04.08 बजे विदिशा, 05.53 बजे बीना स्टेशन से होते हुए अगले दिन सोमवार को 07.30 बजे कटिहार स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल से 02 जून तक प्रत्येक मंगलवार को कटिहार स्टेशन से 12.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन बुधवार को 01.30 बजे बीना, 02.38 बजे विदिशा, 03.50 बजे संत हिरदाराम नगर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए शाम 6.40 बजे मुंबई सेंट्रल स्टेशन पहुंचेगी।यह ट्रेन भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना स्टेशन पर ठहराव लेकर गंतव्य काे जाएगी।
- गाड़ी संख्या 02173 रानी कमलापति-रीवा समर स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल से 27 जुलाई तक हर शनिवार को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10:15 बजे रवाना होगी। अगले दिन (रविवार) को बीना और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होती हुई सुबह 7:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02174 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल से 27 जुलाई तक हर शनिवार को रीवा स्टेशन से दोपहर 12:30 बजे रवाना होगी। यह रात 9:15 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बीना, विदिशा, सागर, दमोह, कटनी, मुड़वारा,मैहर और सतना स्टेशनों पर रुकेगी।