जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना के रेल यात्रियों के लिए GOOD NEWS, मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन हुई शुरू

LTT Samastipur Special Train News: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना सामने आ रही है। आपको बता दें की पश्चिम मध्य रेल प्रशासन (Western Central Railways) द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्द्येश से स्पेशल गाड़ी संख्या 01043/01044 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित है। 

 
Indian Railways News

LTT Samastipur Special Train News: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना सामने आ रही है। आपको बता दें की पश्चिम मध्य रेल प्रशासन (Western Central Railways) द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्द्येश से स्पेशल गाड़ी संख्या 01043/01044 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित है।

मिली जानकारी के अनुसार यह गाड़ी पमरे के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जा रही है। इस ट्रेन की पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाले स्टेशनों की विस्तृत जानकारी निम्न है।

LTT Samastipur Special Train

गाड़ी संख्या 01043 एलटीटी से समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 24 जुलाई 2024 एलटीटी स्टेशन से दोपहर 12:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी मध्यरात्रि में 00:20 बजे, पिपरिया 01:40 बजे, जबलपुर 04:30 बजे, कटनी सुबह 07:00 बजे, मैहर 07:42 बजे, सतना 08:25 बजे और रात्रि 21:15 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर से एलटीटी स्पेशल ट्रेन दिनांक 25 जुलाई 2024 को समस्तीपुर स्टेशन से रात्रि 23:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना दोपहर 12:10 बजे, मैहर 12:48 बजे, कटनी 13:30 बजे, जबलपुर 15:25 बजे, पिपरिया 18:00 बजे, इटारसी 19:55 बजे और दूसरे दिन सुबह 07:40 बजे एलटीटी स्टेशन पहुँचेगी।

LTT Samastipur Special Train Stoppage

इस गाड़ी में 12 शयनयान श्रेणी, 10 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

Tags