सतना-मऊगंज के युवाओं के लिए GOOD NEWS, इस तारीख को लग रहा है रोजगार मेला
मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए जरूरी सूचना सामने आ रही है। आपको बता दें की विंध्य के कई जिलों में रोजगार मेलो का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत मऊगंज एवं सतना में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। शासकीय केदारनाथ स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय मऊगंज में 5 सितंबर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया गया है।
रोजगार मेला मध्यप्रदेश संकल्प योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस संबंध में उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में 6 कंपनियों एवं नियोजकों द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा।
मेले में शामिल होने के लिए विभिन्न कंपनियों हेतु युवक एवं युवतियों की आयु सीमा 19 से 48 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। आयु सीमा विभिन्न कंपनियों में अलग-अलग होगी। वेतन एवं भत्ते 6 हजार रुपए से 25 हजार रुपए तक निर्धारित किया गया है। युवाओ को अपने साथ मूल अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम दो पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा।
रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु प्लेसमेंट ड्राइव 2 सितंबर को
शासकीय आईटीआई सतना के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि 2 सितम्बर को प्रातः 10 बजे प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन शासकीय आईटीआई में किया जा रहा है। जिसमें हीरो मोटो कार्पो लिमिटेड राजस्थान कंपनी शामिल होंगी।
इस दौरान शैक्षणिक योग्यता में 10वी, 12वीं, तथा आईटीआई से (एनसीवीटी एवं एससीवीटी) फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक, टर्नर, डीजल मैकेनिक, मोटर, मैकेनिक व्हीकल, कोपा में वर्ष 2021 से 2023 उत्तीर्ण एवं अंतिम वर्ष 2024 की परीक्षा में शामिल पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।
आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 24 वर्ष तथा हाइट 5 फीट एवं वजन 45 होना आवश्यक है। निर्धारित की गई है। आवेदक को अपने साथ बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट साइज के फोटो एवं शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज साथ में लाना अनिवार्य है।