गोविन्दगढ़ पुलिस की कार्यवाही गंभीर वारदात की फिराक में धारदार हथियार लेकर घूम रहे एक आरोपी को पुलिस नें अबैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार
रीवा में अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार:आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद .

रीवा पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर,डीएसपी मुख्यालय हिमाली पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल द्वारा स्टाफ सहित मुख़बिर की सूचना पर भैंसोखर माता मंदिर के पास अवैध चाकू लिए घूम रहा आरोपी विपिन शर्मा पिता राजाराम शर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी टीकर बरहा टोला थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा के पास एक लोहे का धारदार चाकू लिए घूमते पाए जाने पर से आरोपी के क़ब्ज़े से एक अदद चाकू एवं एक मोटरसाइकिल TVS RIDER कुल क़ीमती 1 लाख 25 हज़ार को जप्त किया गया जिसपर थाना गोविन्दगढ़ रीवा में अपराध क्रमांक 105/2024 धारा 25-B आर्म्स एक्ट मोटरयान अधिनियम 130/3 /177 कायम कर अभिरक्षा में लिया गया (गिरफ्तार )किया गया है सराहनी भूमिका थाना प्रभारी गोविन्दगढ़ शिवा अग्रवाल. ASI इंद्रभान सिंह ASI गुलाब प्रसाद सिंह. प ,प्रधान आरक्षक केमला प्रजापति 1207 उपेंद्र सिंह बघेल आर 1107 निलेश आर 551 सुंदरम .मिश्रा महिला महिला आरक्षक गीतांजलि झरिया सैनिक 87 सुधाकर मिश्रा