7 दिवसीय शिविर का आयोजन: सांस्कृतिक कार्यक्रम में दलों ने दी विभिन्न प्रस्तुतियां, प्रथम दिन शुरुआत प्रार्थना एवं योग-व्यायाम से हुई आरंभ

शहडोल पंडित एस एन शुक्ला यूनिवर्सिटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने ग्राम विचारपुर स्थित शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय क्रीड़ा परिसर में सात दिवसीय इकाई स्तर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
 
rewa

Shahdol MP News: यह शिविर बीते 5 मार्च से लगाया गया है जिसका समापन 11 मार्च को होगा। कुलगुरु प्रो. रामशंकर के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर के प्रथम दिन, प्रार्थना व योग व्यायाम से आरंभ हुआ।

जिसके बाद स्वयं सेवकों ने परियोजना कार्य अंतर्गत शिविर स्थल का सौंदर्यीकरण किया। इसके उपरांत उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें  कुलसचिव प्रो. आशीष तिवारी, सहायक कुलसचिव अरुण उपाध्याय व बेलवेदर स्कूल के डायरेक्टर एस सफदर उपस्थित थे। कुलसचिव ने स्वयंसेवकों को उद्बोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया। महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ज्योति सिंह ने शिविर की परिकल्पना का वाचन किया। जिसमे सिकल सेल एनीमिया, थैलेसीमिया व न्यूमोनिया जांच एवं जागरूकता अभियान, नशा मुक्ति अभियान, बाल संरक्षण अभियान, मतदान जागरूकता शामिल रहा।

कार्यक्रम के पश्चात स्वयंसेवकों ने श्रम सीकर में 'घोड़ा है बादाम साही' और ' कितने भाई कितने' खेल खेला। सायंकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें दलों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दी। स्वयंसेवक सविता एवं समूह ने छत्तीसगढ़ी लोक गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं स्वयंसेवक अर्पिता, शिवा व सीमा ने सबरी माता-श्रीमान की बेंट नाट्य प्रस्तुति कर चित्रित किया। स्वयंसेवक जितेंद्र, रुचि एवं समूह ने नौटंकी नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रमों की विवेचना डॉ. पी डी रावत ने की, जिसमें रैमून का दल विजयी रहा।
 

Tags