गुना: करंट लगने से हुई खेत में पानी दे रहे किसान की मौत

 
गुना: करंट लगने से हुई खेत में पानी दे रहे किसान की मौत

किसान खेतों में पानी दे रहा था और करंट की तारों की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई किसान का नाम कोमलचंद बताया जा रहा है।

गुना के नटाई गांव से बेहद गंभीर मामला सामने आ रहा है जहां पर किसान की करंट लगने से मौत हो गई। किसान खेतों में पानी दे रहा था और करंट की तारों की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई किसान का नाम कोमलचंद बताया जा रहा है। घटना के बाद मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। कोमलचंद की आयु 55 वर्ष थी।

आपको बता दें कि समय रवि बोवनी का सीजन चल रहा है जिसके चलते कई किसान अपने खेतों तक करंट पहुंचाने के लिए करंट की तारों का उपयोग कर रहे हैं और यह ऐसा तीसरा मामला है जो सामने आया है। बता दे की करंट लगने के बाद कोमल चंद का शव काफी समय तक खेतों में ही पड़ा रह गया क्योंकि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त उसके आसपास कोई नहीं था जब बेटा खाना पहुंचाने खेतों में गया था तब मामला सामने आया और उसने परिवार सहित पुलिस को इस मामले की जानकारी दी।

कोमल चंद का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी और उसके पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद चंद का शव उसके परिवार को सौंप दिया जाएगा।

Tags