गुना में साइबर ठगी पर पुलिस का एक्शन: साइबर ठगी के शिकार युवक के ₹340000 रुपए रिफंड कराये
Thu, 12 Jan 2023
एसपी पंकज अग्रवाल ने बताया कि फरियादी नंदकिशोर पुत्र छीतरमल अग्रवाल ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके क्रेडिट कार्ड से 3 लाख 33 हजार 374 रुपए की शॉपिंग कर ली गई। यह काम ऑनलाइन ठगों का था। ठगों ने उनको झांसे में लेकर ओटीपी ले लिया। इस मामले में फरियादी के पक्ष में जो बात रही वह यह थी कि उन्होंने तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दे दी।
यह सावधानी बरतें
कभी किसी संदिग्ध मैसेज जैसे KYC अपडेट, आधार, पैनकार्ड लिंक करने वाले मैसेज पर विश्वास न करें। रिमोट एप जैसे टीम व्युवर, एनीडेस्क, क्विक सपोर्ट आदि किसी के कहने पर इंस्टाल न करें। फोन पर बताए गए किसी खाते, मोबाइल नंबर या एप पर बिजली बिल का पेमेंट ना करें। नजदीकी विद्युत वितरण कार्यालय में जाकर तस्दीक कर लें कि उनका ऑफिशियल एप कौन सा है।