हनुमना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सामूहिक बलात्संग के फरार आरोपी और विधिविरुद्ध बालिका गिरफ्तार
हनुमना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जब उन्होंने सामूहिक बलात्संग के मामले में फरार आरोपी रामायण केवट और विधिविरुद्ध बालिका को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी प्रयागराज और अमिलिया से हुई है।
Sun, 8 Dec 2024
पुलिस अधीक्षक मऊगंज रसना ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज अनुराग पाण्डेय और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंकिता शुल्या के मार्गदर्शन में हनुमना पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। थाना प्रभारी अनिल काकड़े के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।
पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने बताया
इस मामले में पहले ही दो आरोपी, राजेन्द्र केवट और वीरेन्द्र चतुर्वेदी, को गिरफ्तार किया जा चुका था। अब रामायण केवट और विधिविरुद्ध बालिका की गिरफ्तारी के साथ इस मामले में पुलिस की कार्रवाई लगभग पूरी हो गई है।
पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 538/24 दर्ज किया था, जिसमें धारा 137(2), 87, 65(1), 64(2) (एम), 70(1), 351(3) बीएनएस और 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।