Mp News: चोरों ने 13 पुलिसकर्मियों के घर के ताले तोड़कर लाखों रुपए नकद और जेवरात चुराए
प्रदेश में चोरी का मामला कोई बड़ा मामला नहीं है न जाने दिन भर में चोरी के कितने मामले सामने आ जाते हैं लेकिन क्या आपको पता है क्या आपने कभी सोचा है अगर यह चोरी का मामला किसी भी भाग का हो या किसी भी भाग में हो तो उन चोरों को क्या सजा होगी लेकिन इससे पहले सबसे बड़ी बात यह है कि उन चोरों के हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी की एक बार में 13 ताले तोड़कर मकान से लाखों रुपए नगद और लाखों के जेवरात चुरा ले गए यह मामला कहीं दूर का नहीं है प्रदेश के हरदा जिले का है।
26 जनवरी की रात चोरों का गिरोह हरदा में नई और पुरानी पुलिस लाइन के सिंध में 1-1 क्वार्टर के ताले और क्षिप्रा ब्लॉक के 4 ताले, वही ताप्ती के 3 ताले तोड़कर और पुरानी सिविल लाइन थाना के नर्मदा भवन में रहने वाले डीएसपी के साथ तीन अन्य पुलिसकर्मियों के घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस और थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि चोरों का एक गिरोह 26 जनवरी की रात 13 मकानों के ताले तोड़कर नगद पैसे और जेवरात चुरा ले गए हैं, उन्होंने कहा कि इस चोरी की वारदात में किसी बड़े बैंक की होने की आशंका है यह गैंग किसी बाहरी क्षेत्र का है, चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए चोरों ने महिलाओं के जेवर समेत अन्य छोटे-छोटे सामान भी चुरा ले गए हैं हालांकि पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है कि गैंग बाहरी था या क्षेत्र का ही था।
