अगले 24 घंटे के लिए मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश की तेज बारिश में एक ब्रेक लगा हुआ था लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का नया सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है.
Fri, 23 Aug 2024
इसके बाद प्रदेश में एक बार फिर से तेज बारिश के साथ गरज और चमक देखने को मिलेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक एक नया सिस्टम एक्टिव होने से मध्य प्रदेश के कई जिलों में फिर से एक बार तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट भी जारी किया है साथ ही यह भी बताया है कि 23 और 24 अगस्त के दिन प्रदेश के ज्यादातर शहरों में तेज बारिश होने के आसार हैं.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर , मुरैना , सिवनी , बालाघाट , और पन्ना में आज तेज बारिश देखने को मिल सकती है इसके साथ ही प्रदेश की राजधानी भोपाल , उज्जैन , इंदौर , में हल्की बूंदाबांदी होने की आशंका है.
मध्य प्रदेश में 1 जून से अब तक सामान्य से अधिक वर्षा हो चुकी है प्रदेश में मंडला और शिवानी के क्षेत्र में सबसे अधिक बारिश देखने को मिली है.