MP में ठंड के बीच झमाझम बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, फसलों के नुकसान होने की संभावना

मध्य प्रदेश के मौसम में रोजाना बदलाव देखा जा रहा है एक बार फिर विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश ने संभावना जताई है. 
 
weather

MP News: मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी के बीच कई जिलों में बारिश हो रही है. बैतूल जिले में शुक्रवार देर रात से बारिश हो रही है. इस कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही ठंडक और ठिठुरन भी और बढ़ गई है.

इस मौसम में हो रही बारिश से जहां गेंहू की फसल को फायदा होने के आसार हैं. वहीं, दलहनी फसलें अरहर,मटर,चना,सरसों की फसलों को नुकसान हो सकता है.

एमपी का मौसम
मध्य प्रदेश के मौसम में रोजाना बदलाव देखा जा रहा है एक बार फिर विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश ने संभावना जताई है. बता दें कि भोपाल, रीवा शहडोल, सागर, संभाग के जिले डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदा पुरम बैतूल, खंडवा और इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगरमालवा, गुना, अशोकनगर ,शिवपुरी के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.

इसके अलावा प्रदेश में बीती रात बारिश के चलते प्रदेश भर में ठिठुरन वाली ठंड और ज्यादा बढ़ गई है. बारिश और सर्द हवाओं के चलते हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा धुंध और घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी घट गई है. इसकी वजह से यातायात भी काफी ज्यादा प्रभावित होगा.  24 घंटे पहले प्रदेश में अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस मंडला में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस सागर में किया गया दर्ज किया गया. 

Tags