AIIMS दिल्ली में MBBS की कितनी सीटें हैं, किस रैंक और कितने नंबर पर मिलेगा एडमिशन? जानें यहां

NEET UG Result 2025: नीट यूजी 2025 का परिणाम घोषित हो गया है. अब देश के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. ऐसे में अगर आप AIIMS दिल्ली में MBBS में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं, तो यहां जान लीजिए एमस दिल्ली में MBBS की कुल कितनी सीटें होती हैं और किस रैंक और कितने नंबर वाले उम्मीदवार को इसमें दाखिला मिलेगा.
 
AIIMS college

NEET UG Result 2025: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी 2025 परीक्षा के परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा घोषित कर दिए गए है. इस साल नीट यूजी 2025 की परीक्षा में देशभर के कुल 2209318 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 12,36,531 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है. नीट यूजी 2025 में राजस्थान के महेश कुमार ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) पहला हासिल किया है, उन्होंने 720 में से 684 अंक प्राप्त किए और नेशनल टॉपर बने. वहीं, दूसरे स्थान पर मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवधिया और तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र के कृषांग जोशी ने जगह बनाई है. मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने वाले अधिकांश छात्रों का सपना होता है कि वो AIIMS दिल्ली से MBBS की पढ़ाई करें. बता दें, AIIMS दिल्ली देश की टॉप मेडिकल कॉलेज है, जिसमें नीट यूजी में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ही एडमिशन मिलता है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि AIIMS दिल्ली में MBBS की कुल कितनी सीटें हैं और किस रैंक और कितने नंबर वाले छात्रों को इसमें दाखिला मिलेगा. 

AIIMS दिल्ली MBBS सीटें?

AIIMS दिल्ली में MBBS की कुल 132 सीटें हैं, जिसमें से 7 सीटें विदेशी नागरिकों के लिए आरक्षित है. यानी भारतीय छात्रों के लिए AIIMS दिल्ली में MBBS की 125 सीटें हैं. इन 125 सीटों में अनारक्षित यानी सामान्य वर्ग (General Category) के उम्मीदवारों के लिए 55 सीटें हैं. वहीं, भारत सरकार की आरक्षण नियमावली के अनुसार 32 सीटें OBC कैंडिडेट्स के लिए आरक्षित है. इसके अलावा 18 सीटें SC, 9 सीटें ST और 11 सीटें सामान्य EWS के लिए आरक्षित है.

ऐसे मिलता है AIIMS दिल्ली में एडमिशन 

AIIMS दिल्ली में MBBS में एडमिशन देश के सबसे बेहतरीन मेडिकल छात्रों को ही मिलता है, जो नीट यूजी को क्वालीफाई कर ऑल इंडिया रैंक (AIR) टॉप 50 या 100 में अपनी जगह बनाते हैं. AIIMS में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार का रैंक बहुत मायने रखता है. वहीं, उम्मीदवारों को नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया के जरिए सीटें अलॉट की जाती है.

नीट यूजी 2025 कट-ऑफ 

पिछले साल की तुलना में इस साल नीट यूजी 2025 की कट-ऑफ में गिरावट आई है

UR/EWS: 686-144 

OBC: 143-113 

SC: 143-113 

ST: 143-113

UR/EWS & PwBD: 143-127

OBC & PwBD: 126-113 

SC & PwBD: 126-113 

ST & PwBD: 126-113 . 

Tags